• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • होम
  • ट्युटोरियल
  • कैसे करें
  • आर्टिकल
  • करियर गाइड
  • समाचार
  • क्विज खेलें
  • Books

मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार November 11, 2021 लेखक TP Staff

मेरा तो एंड्रॉइड है!

अरे तुम्हारे फोन में एंड्रॉइड का कौनसा Version हैं?

आपने भी ये सवाल जरूर सुने होंग़े और पूछे भी होंगे.

इस सवालों में एक कॉमन शब्द है एंड्रॉइड. जिसके बारे में बताया और पूछा जा रहा हैं.

क्या आप जानते है कि ये एंड्रॉइड क्या हैं?

ये एंड्रॉइड एक मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. जो मोबाईल डिवाईसों को चलाता है.

इस लेख में हम इसी Mobile OS की बात कर रहे हैं कि मोबाईल ओएस क्या हैं? इसके फीचर क्या है और इसके विभिन्न प्रकार क्या-क्या हैं?

Mobile OS Kya Hota Hai Hindi Me
What is Mobile OS?

मोबाईल ऑपरेटिंग़ सिस्टम क्या होता हैं – What is Operating System in Hindi?

मोबाईल ऑपरेटिंग़ सिस्टम जिसे संक्षेप में Mobile OS भी कहते हैं, एक ऐसा ओएस होता हैं जिसे विशेषत: मोबाईल डिवाईसों जिसे स्मार्टफोन, टेबलेट्स, वियरेबल्स तथा अन्य Handheld Devices के लिए विकसित किया जाता हैं.

यह ऑपरेटिंग़ सिस्टम डिवाईस के हार्डवेयर पर लोड रहता हैं जिसे मोबाईल निर्माता (Manufactures) पहले से ही इंस्टॉल करके ग्राहक के लिए उपलब्ध करवाया जाता हैं. इसी ऑएस के ऊपर हमारे डिवाईस की कार्यक्षमता और फीचर निर्भर रहते हैं.

क्योंकि, मोबाईल ओएस ही हमारे मोबाईल डिवाईसों का प्रबंधन करता है तथा उपलब्ध संसाधनों का बंटवारा भी करता हैं.

किसी मोबाईल डिवाइस में इंस्टॉल्ड ऑपरेटिंग़ सिस्टम के ऊपर हम अन्य ऑपरेटिंग़ सिस्टम लोड नहीं कर सकते हैं. मगर कुछ सामयिक अपडेट्स जरूर इंस्टॉल करने की छूट रहती हैं.

मगर मोबाईल डिवाइस को Root करके एक नया ऑपरेटिंग़ सिस्टम जरूर इंस्टॉल किया जा सकता हैं. लेकिन, यह एक जोखिम भरा कार्य होता है और इसे करने की सलाह एक आम युजर को हम नहीं देते हैं.


मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम एक पीसी अथवा डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम से किस तरह भिन्न होता हैं? या इनमे कितनी समानता होती हैं?

जैसा हमने ऊपर बताया कि एक मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम स्पेशल मोबाइल डिवाइसों के लिए डिजाईन एवं विकसित किया जाता हैं.

मगर इसका ये कतई मतलब नहीं है कि ये डेस्कटॉप ऑएस से अलग होता है या कमतर होता हैं.

आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध Mobile OS की क्षमता बिल्कुल Computer OS के समान ही होती हैं. बल्कि इसमें कुछ विशेष फीचर और रहते हैं जिनका अभाव एक कम्प्युटर ऑएस में पाया जाता हैं.

मोबाईल ऑएस के विशेष फीचर

  1. Inbuilt Modem
  2. SIM Management
  3. Touchscreen
  4. Cellular
  5. Bluetooth
  6. Wi-Fi
  7. GPS – Global Positioning System
  8. NFC – Near Field Communication
  9. Infrared Blaster
  10. Camera
  11. Voice Recorder
  12. Speech Recognition
  13. Face Recognition
  14. Fingerprint Sensor

मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख नाम /प्रकार

  1. Android OS – यह एक ओपन सोर्स एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे गूगल द्वारा विकसित किया गया हैं. इसे पहली बार सन 2008 में लॉच किया गया था. यह अब तक सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक डिवाईसों में उपयोग होने वाला Mobile OS साबित हुआ हैं.
  2. iOS – इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण iPhone निर्माता Apple Inc. द्वारा उसके अपने डिवाइसों आईफोन, आईपैड, पीसी आदि के लिए किया गया हैं. इसका नंबर एंड्रॉइड के बाद आता हैं.
  3. Windows OS – इसका नाम कौन नही जानता हैं. यह एक पीसी ऑपरेटिंग सिस्टम है जो मोबाईल डिवाईस के लिए भी विकसित किया है. इसे कम्प्युटर ऑपरेटिंग सिस्टम पर राज करने वाली कंपनी बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित गया हैं. मगर, मोबाईल डिवाइसों में इसकी लोकप्रियता का असर कुछ खास नहीं हैं.
  4. Chrome OS – इसे भी गूगल द्वारा बनाया गया हैं. मगर इसका विकास वेब एप्लिकेशंस के लिए किया गया है. और यह क्रोम ब्राउजर का मुख्य युजर इंटरफेस प्रदाता है. इसे आप गूगल की क्रोमबुक्स में देख सकते हैं.
  5. Web OS – इसे Palm द्वारा विकसित किया गया. जिसे बाद HP द्वारा खरिद लिया गया. इसके बाद इसे LG द्वारा उसकी इंटरनेट टीवी के लिए खरीद लिया गया.
  6. WatchOS – यह Apple Watches के लिए विकसित किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है. जिसे Apple Inc. द्वारा उसके वियरेबल गैजेट्स के लिए विकसित किया गया हैं.
  7. BlackBerry – इसे Research In Motion (RIM) द्वारा विकसित किया गया हैं. और यह ऑपरेटिंग़ सिस्टम BlackBerry Devices में काम करता था.
  8. AliOS – इस मोबाईल ऑएस को चीन के जाने माने बिजनेस राजा जैक मा की कंपनी अलिबाबा द्वारा विकसित किया गया था.
  9. Fuchsia – इसे भी गूगल द्वारा अपने एक सरप्राईज प्रोडक्ट के तौर पर विकसित किया गया है. यह सरप्राइज प्रोडक्ट इसलिए है क्योंकि इसे बिना आधिकारिक लॉच के ही लॉच कर दिया गया था जिसके बारे में एक पोस्ट के जरिये लोगों को पता चला था. मगर यह अभी शुरुआती दौर में हैं.
  10. KaiOS – यह स्मार्टफोन के जन्मादाता सेलफोन के लिए विकसित एक मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे Kai द्वारा विकसित किया गया हैं.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको Mobile OS के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता हैं? इसकी प्रमुख फीचर और लोकप्रिय मोबाईल ऑएस के नाम भी आपने जाने हैं. हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

लेख आपको पसंद आया?
👍👎

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Comments

  1. sageer ki tech says

    September 25, 2021 at 9:01 pm

    सर आपकी यह पोस्ट।हमें बहुत अच्छी लगी और हमें इस post मे काफी कुछ सीखने को मिला है Sir हम चाहते हैं की आप ऐसे ही नए-नए और knowledge से भरी हुई post करते रहे जिससे हमें कुछ नया सीखने को मिलता रहे | धन्यवाद

    Reply
  2. Saurabh says

    July 11, 2019 at 1:49 pm

    Bhaut bhadiya sir acchi jankari di h

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy
  • Advertise