Notepad में Page Setup करने की जानकारी
Notepad मे Page Setup करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर Notepad मे आसानी से Page Setup कर पाएंगे. तो आइए Notepad में Page Setup करते है.
Notepad में Page Setup करने का तरीका
1. सबसे पहले Notepad को Open करिए.
2. इसके बाद Menu Bar से File Menu पर क्लिक करना है.
3. अब आपको यहां से Page Setup पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने Notepad Page Setup Dialog Box Open हो जाएगा.
4. यहाँ से आप Notepad Document के लिए Page Size, Margin, Orientation, Header & Footer आदि की Setting आसानी कर सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको Notepad में किसी File/Document का Page Setup करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और इसे पढने के बाद आप आसानी से Notepad Document का Page Setup कर पाऐंगे.
Nitin pawar says
Who is the father of notepad?
Sid Rahul says
Hello Sir This Is Sid Rahul
I wants to say that about the source in notepad menu ?
TP Staff says
राहुल जी, आप क्या कहना चाहते है? हमें कुछ समझ नही आ रहा है?