WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Paytm Mobile Wallet में पैसा कैसे डाले हिंदी में जानकारी

paytm wallet me paise kaise dale paytm me paise kaise dale how to add money in paytm wallet add money kya hai how to add money to paytm wallet add money to paytm wallet how to receive money in paytm wallet Paytm Mobile Wallet में पैसा डालना बहुत सरल कार्य है. आप सिर्फ दो तीन स्टेप्स की प्रोसेस में ही पेटीएम वॉलेट में पैसा डाल सकते है इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भी अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा डाल सकते है? और उस पैसे का इस्तेमाल पेटीएम द्वारा प्रदत सेवाओं का लाभ लेने के लिए उपयोग में कर सकते हैं.

इसे भी पढे: Paytm Mobile Wallet क्या है?

paytm wallet me paise kaise dale paytm me paise kaise dale how to add money in paytm wallet add money kya hai

Paytm में पैसा डालने से पहले ध्यान रखने योग्य कुछ जरूरी बातें

ये पैसे का मामला है. और पैसे का नाम सुनते ही हम इंसानो के कान खडे हो जाते है. इसलिए नीचे हमने आपके लिए कुछ सामान्य और इस दौरान ध्यान में रखने योग्य कुछ बातों के बारे में बताया है. यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर अपना कार्य करेंगे तो आप बिना किसी नुकसान के पेटीएम में पैसा डाल पाएंगे.

  1. सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि आपके पास एक अच्छी स्पीड का Internet Connection हो. ताकि Online Process में कोई बाधा न आए.
  2. On Screen निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढें और उनका सही तरह से पालन करें.
  3. जब आपके द्वारा एप को कोई निर्देश दिया जाए तो उस कार्य को पहले पूरा होने दें. उसके बाद ही अगला निर्देश दें.
  4. जब पेटीएम एप कोई प्रोसेस कर रहा हो तो आप Back Button या Refresh Button का उपयोग ना ही करें (जब तक कहा न जाए).

यदि आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए पेटीएम में पैसा डालेंगे तो आपको एक सुखद अनुभव मिलेगा. और आप सक्सेसफुली पेटीएम में पैसा डालने में सफल होंगे.

आइए, अब जानते है पेटीएम में पैसा कैसे डालते है?

पेटीएम वॉलेट में Money Add करने का तरीका

  • Debit/Credit Card जुटाएं
  • Paytm Wallet में लॉगिन करें
  • Add Money पर टैप करें
  • भुगतान राशि डालें
  • Payment Methods की डिटेल्स डालें
  • OTP Enter करें

Step: #1 – Debit/Credit Card जुटाएं

Paytm Mobile Wallet में पैसा Add करने से पहले अपने Debit/Credit Cards को अपने पास रखें. यदि आपके पास नही हैं तो किसी से उधार मांग लें. क्योंकि, आप इन्ही के जरिए पैसे अपने पेटीएम वॉलेट में एड करने वाले हैं.

Step: #2 – Paytm Account में लॉगिन करें

अब Paytm Mobile Wallet को Open कर Sign in करें. Paytm में Log in करने के लिए अपना Registered Mobile Number और Password Enter करें. आप चाहे तो अपने Facebook या Google Plus Account से भी Log in कर सकते है.

paytm-login-screen

Step: #3 – Add Money पर टैप करें

Log in करने के बाद आपका Paytm Wallet ख़ुल जाएगा और आपके सामने होम स्क्रीन आ जाएगी. जिसमें आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे. यहाँ से आपको “Add Money” पर Tap करना है.

Step: #4 भुगतान राशि डालें

Add Money पर Tap करने के बाद आपको “Amount” डालना है. जितनी राशि आप Paytm Mobile Wallet में Add करना चाहते है, उतना Amount आपको यहाँ डालना है. एक बात का यहाँ ध्यान रखे कि आप यहाँ तय सीमा के भीतर ही Amount डाले. राशि डालने के बाद आगे बढे.

paytm-add-amount-screen

Step: #5 – Payment Methods की डिटेल्स डालें

Amount डालने के बाद आपने जिस पेमेंट मेथड के जरिए पैसा डालने का चुनाव किया है उसकी मांगी गई जानकारी आपको पेटीएम के साथ शेयर करनी है.

हम यहां पर कार्ड के द्वारा पेमेंट कर रहे हैं. इसलिए,नीचे आपको कार्ड से पेमेंट करने के निर्देश ही मिलेगा.

कार्ड चुनने के बाद आपको अपने Debit/Credit Card की Details भरनी है. इन Details में आपको Card Number, Card की Expiry Date और CVV Number ( Debit/Credit Card के पीछे के अंतिम तीन अंक ) भरना है. और Details भरने के बाद “Pay Now” पर Tap करे.

paytm-complete-payment-screen

Step: #6 OTP Enter करें

Pay Now पर Tap करते ही आपके Registered Mobile Number पर OTP (One Time Password) आएगा. OTP को डाले और “Done” कर दें. Well done! आपने Paytm में पैसा Add कर दिया.

paytm-otp-screen

बधाई हो! अब आपके Paytm Mobile Wallet मे पैसे Add हो चुके है. इस पैसे से आप Mobile Wallet द्वारा Offer Services का Payment करने के लिए कर सकते है.

ध्यान दें

इस ट्युटोरियल में इस्तेमाल स्क्रीनशॉट पुराने वर्जन से लिए गए हैं. इसलिए, आपके द्वारा इस्तेमाल पेटीएम की दिखावट कुछ अगल हो सकती है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि Paytm Mobile Wallet में पैसा किस तरह Add किया जाता है. हमने आपको इस प्रक्रिया को Step-by-Step तरीके से बताया है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और आप Paytm के अलावा किसी भी Mobile Wallet में पैसा Add कर सकते है.

अगर आपको Paytm Wallet में पैसा Add करने में कोई दिक्कत आए तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है. और Paytm में पैसा Add करने के बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं.

#BeDigital

58 thoughts on “Paytm Mobile Wallet में पैसा कैसे डाले हिंदी में जानकारी”

    • शिव जी, पैसा एड करने के लिए आपको पेटीएम अकाउंट में लॉगिन करना है. अगर, लॉगिन हो रहा है तो फिर सारी प्रोसेस हो जाएगी.

      Reply
  1. मनी ऐड़ करने की प्रक्रिया के बाद वन टाइम पासवर्ड नहीं आ रहा है कृपया तुरंत सहायता करे थोड़ा अर्जेंट है

    Reply
    • राज कुमार, जी आपके बैंक पर निर्भर करता है. कभी-कभी सर्वर के कारण समस्याएं आ जाती है. इसलिए इंतजार कीजिए और आ जाएगा.

      Reply
    • अनिल जी, यहाँ पर आपको नेट बैंकिंग के दौरान मिली यूजर आइडी और पासवर्ड डालना है.

      Reply
  2. मोबाइल रिचार्ज करने पर जो कैसबैक मिलता है उसे Paytm wallet मे कैसे add करे

    Reply
    • संदीप जी, अगर कैशबैक मिला है तो वो सीधे पेटीएम वॉलेट में ही ट्रांसफर हो जाता है. इसलिए, आपको ट्रांसफर करने की कोई जरूरत नहीं है.

      Reply
  3. पेटीएम से रीचार्ज करने के बाद मोबाइल नंबर पता नही चलता है की हम किस समय किस मोबाइल नंबर पर रिचर्ज किए हैं/

    Reply
    • अशोक जी, पता चलता है क्योंकि सारी जानकारी तो आप खुद ही भरते हैं. बाकि ट्रांजेक्शन में जाकर आप पिछले रिचार्ज भी देख सकते है.

      Reply
  4. Sir mere pass debit card/cretid nahi hai to gum ho gaya hai sirf kiosk bank account hai to Paisa add kaise kare

    Reply
  5. सर मेरे पेटीएम फर्स्ट ऐप गेम में ₹36 लग गए हैं और मुझे पता नहीं यह कैसे हो गया क्या मुझे यह पैसे वापस मिल सकते हैं

    Reply
    • सुरेंद जी, इस बारे में हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते है. मगर, एक रास्ता जरूर बता सकते है. इसके लिए आप पेटीएम हेल्प से मदद मांगिए. वहाँ पर कोई ना कोई सॉल्युशन जरूर मिल जाएगा.

      Reply
    • आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है. और अपने दोस्तों से भी पैसे ट्रांसफर करवाकर पैसे डाल सकते है.

      Reply
    • गौरव जी, इसके लिए आप एप की गाइडलाईन पढिए आपको वही सॉल्युशन मिलेगा.

      Reply
    • राणा जी, जब आप पेटीएम के अलावा किसी अन्य वॉलेट या पेमेंट गेटवे पर इसके द्वारा पेमेंट करते है. तब आपके OTP मांगा जाता है. नही तो OTP की कोई जरुरत नही रहती है.

      Reply
    • आलम जी, आप डेबिट कार्ड के अलावा नेट बैंकिग, NEFT के द्वारा पैसा डाल सकते हैं.

      Reply
    • दक्षा जी, जिस तरह आप अन्य माध्यमों से पैसा डालती हैं. उसी प्रकार नेट बैंकिग से भी पैसा डाला जा सकता हैं. जब आप पसा डाल रही है उस समय नेट बैंकिग सेलेक्ट कीजिए.

      Reply
    • सुनिता जी, आप नेट बैंकिग और UPI द्वारा भी पेटीएम वॉलेट में पैसा एड कर सकती हैं. इसके अलावा आप किसी से अपने वॉलेट में पैसा मंगवा सकती है. ये पैसे भी आपके वॉलेट में ही एड होते है.

      Reply
    • सौरव जी, पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए किसी दूसरे बैंक अकाउंट की आवश्यकता नही होती है. इसलिए आप बेहिचक पेटीएम खाता बना सकते है.

      Reply
  6. dear
    sir mera paytm kyc nani ho paraha jiski karn me ट्रांजेक्शन nani kar sakta so plese very urjunt .

    Reply
    • हसरत जी, शायद आपका पैसा डला नही होगा. आप ट्रांजेक्शन में जाकर चैक कीजिए. वहाँ क्या दिखाता है.

      Reply
    • अरुनेन्द्र जी, पहली बात पेटीएम के लिए आपको डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जरुरत नही है. दूसरी बात अगर आपके सिम कार्ड है तो आप उस सिम कार्ड से अपने लिये पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं. और जिसके नाम वो सिम कार्ड है उसके आधार कार्ड से अपना KYC वेरिफिकेशन करा लिजिये.

      Reply
    • विवेक जी, आप सीधे अपने पेटीएम पेंमेट बैंक खाते में भी पैसे जमा करा सकते हैं. इसके लिए आप नेट बैंकिग, या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का इस्तेमाल करके पैसे जमा करवा सकते हैं.

      Reply
    • अंजु जी, आप पासबुक से पेटीएम क्या किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे नही एड कर सकते हैं.

      Reply
  7. Mene aapne ptm se 500rup ka ptm ki ya apne friend ka ptm me nhi hu rha h
    Par mere account me 1000rup ha fir bi

    Mere friend ne mere ptm walllet me rupee daly nhi aaya qqq
    Help me
    By sir

    Reply
    • अमन जी, जब आप पैसा भेज रहे हैं तो आपको क्या Error Message आ रहा है? आप इसक हमे स्क्रीनशॉट भेज दीजिए.

      Reply
  8. kyaa ham bina debit or credit card ke bina bhi acount bana sakate hai kya

    kyonki mere paas debit or Credit card dono nahi hai
    only pasbook hai

    Reply
    • कालु जी, Paytm A/C बनाने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड की कोई जरूरत नहीं है.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel