Categories
How To Internet

Internet पर जानकारी Search करने की पूरी जानकारी हिंदी में

Internet पर जानकारी Search कैसे करें?

एक साधारण लेकिन उपयोगी प्रशन है. क्योंकि इंटरनेट या WWW पर जानकारी सूचना (Information) का असीमित भंडार है. सूचना के असीमित भंडार यानी इंटरनेट से काम की जानकारी सर्च करना थोडा सा टेडी खीर साबित होता है.

लेकिन आप आसानी से Search Engine जैसे Google, Bing के द्वारा Online जानकारी Search कर सकते है. Search Engine इंटरनेट से जानकारी Search करना बहुत आसान काम बना देता है.

Internet se Jankari Search Kaise Kare in Hindi

इस Tutorial में हम आपको Internet से जानकारी ढूँढने का तरीका बताएंगे. साथ ही आप जानेंगे कि Internet पर Photo Search कैसे करें? Search Engine Google से सही Information Search कैसे करें? अपने लिए इंटरनेट पर उपयोगी जानकारी Search कैसे करें?

इसे भी पढे: Google पर हिंदी में जानकारी Search करने का आसान तरीका

तो आइए जानते हम इंटरनेट पर जानकारी Search कैसे कर सकते है? इंटरनेट पर Video Search कैसे करें? अपनी मन पसंद इंटरनेट पर Image Search करने का तरीका क्या हैं?

Internet पर जानकारी Search करने का तरीका

Step: #1

सबसे पहले आप अपने मन पसंद Browser को Open कीजिए. हम यहाँ Google Chrome का उपयोग कर रहे है. Browser को Open करने के लिए इसके Desktop Icon पर Mouse के दाँए बटन (Right Click) को एक साथ दो बार दबाएं. नीचे फोटो में फायरफॉक्स ब्राउजर है.

Firefox Desktop Icon

Step: #2

अब आपके सामने Browser Open हो गया है. और आपके सामने एक Search Engine भी खुला हुआ है. यहाँ से आपको तीन काम करने है.

  • सबसे पहले आप अपनी भाषा का चुनाव कीजिए (Point Number 1 देंखे).
  • इसके बाद आप जो जानकारी इंटरनेट पर सर्च करना चाहते है. उसे सर्च बॉक्स में लिखिए (Point Number 2 देंखे).
  • इसके बाद Google Search पर क्लिक कर दीजिए (Point Number 3 देंखे) या फिर Keyboard से ENTER दबाएं.
Google Search India

Step: #3

अब आपने जो सर्च किया था. उसके Results सामने होंगे. जैसे हमने “tutorialpandit” Search किया था. तो उसके परिणाम हमें Google Search Engine ने दिखाएँ. है.

Google Search Result Page

Step: #4

सबसे पहले Search Engine Mix परिणाम दिखाते है. इसमें Texts, Images, Videos शामिल होते है.

यदि आप सिर्फ Image Search करना चाहते है. तो इसके लिए Search Box के नीचे Image Button को दबाएं. आपके सामने सिर्फ Image आने लगेगी.

और यदि आप सिर्फ Video Search करना चाहते है. तो इसके लिए आप Video Button पर क्लिक करें. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखीए.

Google Search Engine Result Page

Step: #5

इसके अलावा Search Engines हमें जानकारी ढूँढने के लिए कई Tools Provide कराते है. आप Image, Video के अलावा News, Maps, Weather भी सर्च कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको इंटरनेट से अपने लिए जानकारी ढूँढने का तरीका बताया है. आपने जाना कि इंटरनेट से जानकारी Search कैसे की जाती है? इंटरनेट पर Image, Video Search करने का तरीका क्या है?

हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको Internet से जानकारी ढूँढने में कोई दिक्कत आती है, तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.

#BeDigital

By Girraj Prasad

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

One reply on “Internet पर जानकारी Search करने की पूरी जानकारी हिंदी में”

Yes ! This website is very useful . This provide us genuine knowledge .Thanks a lot to share your experiences

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *