WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

टिकटॉक वीडियो डाउनलोड कैसे करें बिना वाटरमार्क के हिंदी में जानकारी

TikTok इस समय दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय और इस्तेमाल किया जाने वाला माइक्रो वीडियो प्लैटफॉर्म बनकर उभरा है. खासकर विकासशील देशों के लोगों द्वारा तो इस Lipsing & Dancing Video Platform को खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.

मगर, टिकटॉक ही इकलौता वीडियो प्लैटफॉर्म नही है. बल्कि, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक वीडियो आदि पर भी खूब वीडियो बनाए जाते है.

इसलिए, हर कोई चाहता है कि उसके वीडियो हर प्लैटफॉर्म पर पब्लिश हो ताकि उसकी रीच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक होए और उसकी लोकप्रियता बढ़े. यह कार्य एक ही वीडियो को अलग-अलग वीडियो प्लैटफॉर्म्स पर अपलोड करके आसानी से किया जा सकता है.

लेकिन, जब टिकटॉक वीडियो को अन्य वीडियो प्लैटफॉर्म्स पर शेयर किया जाता है तो उसके साथ टिकटॉक लोगो (Watermark) भी आ जाता है. जो वीडियो क्रिएटर्स को पसंद नही आता है. और टिकटॉक वीडियो सिर्फ टिकटॉक तक ही सीमित हो जाता है.

अगर, आप यहां तक आएं तो आप टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड करना चाहते है और हम आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंग़े. क्योंकि, इस ट्युटोरियल में हम आपको टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क कैसे डाउनलोड करते है? इस सवाल का जवाब दें रहे है.

इसका जवाब देने से पहले एक सवाल यह है कि हम वाटरमार्क के साथ वीडियो डाउनलोड क्यों नही करना चाहते है?

आइए, पहले इसी सवाल को सुलझाते है फिर हम टिकटॉक वीडियो डाउनलोड करेंगे. आप चाहे तो इस जवाब को छोड़कर नीचे जाकर वीडियो डाउनलोड करना सीख सकते है.

टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड क्यों करना चाहिए अथवा इसकी क्या जरूरत है?

# हर जगह शेयर करें

कोई भी क्रिएटर (वीडियो बनाने वाले यानि आप) नही चाहता कि उसे अलग-अलग प्लैटफॉर्म के लिए दुबारा वीडियो बनाना पड़े. क्योंकि एक ही वीडियो बनाने में घंटों बीत जाते है.

जब आपके पास एक ही वीडियो बिना वाटरमार्क होगा तो आप कहीं भी उस वीडियो को आसानी से शेयर कर पाएंगे और उस वीडियो में टिकटॉक की पहचान साथ नही आएगी. मतलब, उसका वाटरमार्क (लोगो) वीडियो में नही होगा.

अगर, आप टिकटॉक वीडियो को यूट्यूब पर, फेसबुक वीडियो पर, इंस्टाग्राम, वाट्सएप स्टोरी तथा फेसबुक स्टोरी पर शेयर करना चाहेंगे तो आसानी से कर सकेंगे.

# कॉपीराइट की समस्या नहीं

डिजिटल दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है – कॉपीराइट. आप इस दुनिया में चोरी का माल नही बेच सकते है क्योंकि जो भी वीडियो अपलोड किया जाता है उसके साथ उसकी पहचान भी बन जाती है. इसलिए, किसी दूसरे का वीडियो इस्तेमाल करना शेर के मुंह में हाथ देना होता है.

आपने YouTube Strike के बारे में सुना ही होगा. यह कॉपीराइट मामले में ही दी जाती है.

अगर, आप भविष्य में इस तरह के झमेलों से बचना चाहता है तो बिना वाटरमार्क वीडियो ही आपको इस्तेमाल करना चाहिए. इसलिए, टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड करने की जरुरत पड़ती है. जो फिलहाल तो समस्या नही है. पर इसे नकारा भी नहीं जा सकता है.

# नए वीडियो बनाने में इस्तेमाल करें

कई बार हमें वीडियो के भीतर कुछ मजेदार और रोचक दिखाने के लिए दूसरों के वीडियो की जरूरत पड़ जाती है. अगर, हम इन वीडियो को ब्रैंडिग के साथ इस्तेमाल करते है तो हमारा ब्रैंड प्रभावित होता है.

इसलिए, ब्रैंडिग को मजबूत करने तथा नुकसान से बचाने के लिए भी बिना वाटरमार्क वीडियो ही काम आते है. इस तरह के वीडियोज को आप किसी भी वीडियो के अंदर छोटी सी क्लिप बनाकर इस्तेमाल कर सकते है.

#4 टिकटॉक का ऑरिजिनल वीडियो मिलता है

हर प्लैटफॉर्म अलग होता है और अपनी जरूरत के अनुसार ही क्रिएटर्स को टूल्स तथा फीचर्स उपलब्ध करवाता है. इसलिए, आप फेसबुक प्लैटफॉर्म पर तैयार वीडियो को यूट्यूब स्टुडियो से नही बना सकते है.

यहीं कारण है कि क्रिएटर्स टिकटॉक वीडियोज को बिना वाटरमार्क डाउनलोड करना सीखना चाहते है. ताकि उन्हे टिकटॉक प्लैटफॉर्म द्वारा तैयार विशेष और सबसे अलग वीडियो मिल जाए.

बिना वाटरमार्क वीडियो ऐसा लगता है जैसे उसे स्टुडियो में बनाया गया है असलियत आप जानते है कि उसे तो टिकटॉक से बनाया गया है.

#5 समय की बचत होती है

यदि आप टिकटॉक वीडियो को दुबारा बनाएंगे तो आपको वापस उतना ही समय देना होगा. और शायद ऐसा वीडियो भी ना बना पाएं. क्योंकि जो फीचर्स तथा टूल्स टिकटॉक में होते है वे शायद ही किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर हो.

इसलिए, टिकटॉक वीडियो डाउनलोड करने से आपका कीमती समय बचता है. जिसका उपयोग आप नए वीडियो बनाने में कर सकते है.

टिकटॉक वीडियोज को बिना वाटरमार्क डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?

आप जानते है कि टिकटॉक से सीधे वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा टिकटॉक द्वारा दी जाती है. इन वीडियोज को आप फोन गैलेरी में बिना किसी टूल डाउनलोड कर पातें है.

लेकिन, इन वीडियोज में टिकटॉक लोगो (वाटरमार्क) शामिल होता है. और इस तरीके से टिकटॉक वीडियो डाउनलोड करने का फायदा क्रिएटर्स को नही मिलता है.  

इसलिए, बिना वाटरमार्क वीडियोज डाउनलोड करने के लिए हमें थर्ड-पार्टी टूल्स की जरूरत पड़ती है. इन्हे TikTok Video Downloader भी कहते है.

जब आप गूगल करेंगे कि, “tiktok video kaise download kare bina watermark.” तो आपके सामने दर्जनों टूल्स सामने आ जाएंगे. आपको एक भी टूल ढूंढ़ना नही पड़ेगा.

लेकिन, हमने आपकी इस समस्या को भी निपटा दिया है. अब आपको गूगल करने की भी जरूरत नही पड़ेगी. क्योंकि हमने आपके लिए एक बेस्ट टिकटॉक वीडियो डाउनलोडर टूल ढूँढ़ लिया है. जिसका नाम है – Musicallydown.

Musicallydown टूल की सहायता से आप बिना वाटरमार्क टिकटॉक वीडियोज को MP4 तथा MP3 फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे.

और यह टूल बिल्कुल मुफ्त है!

चौंक गए ना. आम के आम और गुठलियों के दाम.

तो चलिए आपने टिकटॉक वीडियोज के बारे में सारी जरूरी बातें समझ ली है. अब आप टिकटॉक वीडियो डाउनलोड करने के लिए तैयार हो चुके है.

टिकटॉक वीडियो कैसे डाउनलोड करें बिना वाटरमार्क – How to Download TikTok Video Without Watermark?

  1. Open TikTok
  2. Choose a Video to Download
  3. Click on Share Button
  4. Copy Video Link
  5. Open “Musicallydown.com”
  6. Paste video link
  7. Click on “Download Video in MP4”
  8. Now Click on Three Dots
  9. And finally Click on Download

Step: #1 – Open TikTok

सबसे पहले आपके मोबाइल में इंस्टॉल टिकटॉक एप ओपन कर लिजिए. इसे ओपन करने के लिए इसके ऊपर हल्के से टैप कीजिए. यह ओपन हो जाएगा. वैसे इतना तो आप जानते है मगर आपको बताना हमारा फर्ज है. इसलिए, बता रहे है.

Step: #2 – Choose a Video to Download

अब जिस टिकटॉक वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसे चुन लिजिए. वीडियो ढूँढ़ने के लिए वीडियो देखिए और ब्राउज करते जाए जब तक मन पसंद वीडियो ना मिल जाए.

Step: #3 – Click on Share Button

वीडियो मिल जाने के बाद उस वीडियो स्क्रीन पर दाएं तरफ नीचे मौजूद शेयर बटन पर टैप करें.

Tap on Share Button to Get Video Link

Step: #4 – Copy Video Link

ऐसा करने पर आपके सामने वीडियो शेयर करने के लिए उपलब्ध सभी प्लैटफॉर्म्स आ जाएंगे. आपको वीडियो शेयर नही करना है. बल्कि “Copy Link” पर क्लिक करके टिकटॉक वीडियो लिंक कॉपी करनी है. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखिए.

Copy TikTok Video Link

Step: #5 – Open “Musicallydown.com”

लिंक कॉपी करने के बाद आपको ब्राउजर ओपन करना है और उसकी सर्च बार में “musicallydown.com” लिखकर सर्च करना है. ऐसा करने पर आपके सामने यह वेबसाइट खुल जाएगी.

Step: #6 – Paste video link

अब आपको दी गई जगह पर कॉपी की गई वीडियो लिंक को पेस्ट करना है. लिंक पेस्ट करने के लिए उंगली या अंगुठे से कुछ देर टैप करके रखिए. ऐसा करने पर “Paste” का विकल्प आ जाएगा. जैसे ही आपको Paste दिखाई दे आप इसके ऊपर टैप कर दें.

अगर, कम्प्यूटर में चला रहे है तो कीबोर्ड से Ctrl + V दबाकर वीडियो लिंक पेस्ट की जा सकती है.

लिंक पेस्ट करने के बाद “DOWNLOAD” बटन पर टैप कर दें. एक बार ध्यान रखें ऐसा करते समय Enable “Video with Watermark” बॉक्स को खाली ही रहने दें. इसे टिक ना करें.

Paste Video Link and Download

Step: #7 – Click on “DOWNLOAD MP4 NOW”

कुछ देर में वीडियो रेंडर होकर तैयार हो जाएगा. और आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे.

  • DOWNLOAD MP4 NOW
  • DOWNLOAD MP3 NOW

आपको पहले वाले यानि “DOWNLOAD MP4 NOW” पर टैप करना है.

Select Your Video Format

Step: #8 – Now Click on Three Dots

ऐसा करने पर वीडियो नई विंडो में खुल जाएगा और प्ले होने लगेगा. यहां से आपको दाएं तरफ मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करना है.

Step: #9 – And finally Click on Download

इन तीन बिंदुओं पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Download बटन उभर कर सामने आ जाएगा. अब आप इस बटन पर क्लिक करके टिकटॉक वीडियो को बिना वाटरमार्क डाउनलोड कर सकते है.

Click on Three Dots than Download to Download TikTok Video

शाबाश! आपने सफलतापूर्वक टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड कर लिया है. इस वीडियो को आप मोबाइल डाउनलोड्स में जाकर एक्सेस कर सकते है. अगर, आपने डिफॉल्ट डाउनलोड फोल्डर बदल रखा है तो उसी फोल्डर में जाकर एक्सेस करें.

टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड करने से संबंधित कुछ सामान्य सवाल-जवाब

सवाल – क्या किसी दूसरे क्रिएटर का टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड किया जा सकता है?

जवाब – इसका जवाब है हाँ. आप किसी भी क्रिएटर का टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड कर सकते है. बस आपके पास उस वीडियो की लिंक होनी चाहिए. जिसका तरीका आपको बताया जा चुका है.

सवाल – क्या मैं टिकटॉक वीडियो को दूसरे वीडियो प्लैटफॉर्म्स पर शेयर कर सकता हूँ?

जवाब – हां आप कर सकते है. लेकिन, यह वीडियो आपका ही होना चाहिए. तभी यूट्यूब, फेसबुक वीडियो, इंस्टाग्राम तथा अन्य प्लैटफॉर्म्स पर शेयर करें.

सवाल – अगर मैं किसी दूसरे क्रिएटर का वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड करके अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करुँगा तो क्या होगा?

जवाब – पहली बात तो आपको चोरी नहीं करनी चाहिए. किसी दूसरे की मेहनत का फायदा खुद नही लेना चाहिए. अगर, फिर भी आप ऐसा करेंगे तो वह क्रिएटर आपको कॉपीराइट स्ट्राइक दें सकता है. जिससे आपका चैनल खतरे में आ सकता है. इसलिए, ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें.

अगर, आप ऐसा करें तो उस क्रिएटर  को वीडियो का क्रेडिट दें तथा वीडियो में भी स्रोत बताएं कि यह वीडियो यहां से लिया गया है. यह सब करने से पहले उस क्रिएटर से परिमिशन जरूर लें.

आपने क्या सीखा?

इस छोटे से ट्युटोरियल टिकटॉक वीडियो कैसे डाउनलोड करें में हमने आपको टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड कैसे करते है के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं.

आपने स्टेप बाए स्टेप तरीके से टिकटॉक वीडियो को बिना वाटरमार्क डाउनलोड करना सीखा है. हमे उम्मीद है कि यह ट्युटोरियल आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

अगर, आपने टिकटॉक वीडियो डाउनलोड करना सीख लिया है तो इस ट्युटोरियल को अपने यार दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी टिकटॉक वीडियो बिना वाटरमार्क डाउनलोड करना सीख जाएं. और आपकी तरह वे भी फेसबुक स्टोरी, वाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम आदि पर टिकटॉक वीडियो को शेयर कर पाएं.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel