• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

WhatsApp Last Seen & Online Status की पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार November 2, 2018 लेखक TP Staff

जब WhatsApp की किसी चैट को Open किया जाता हैं. तो उस चैट की प्रोफाईल नाम के बिल्कुल नीचे “Last seen (time)” और “Online” लिखा हुआ आता हैं. क्या आप जानते हैं कि Last Seen और Online Status का मतलब क्या होता हैं? ये स्टेटस क्या दर्शाते हैं?

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Last Seen और Online के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Last Seen क्या होता हैं? Online का क्या मतलब होता हैं? और WhatsApp Last Seen Hide कैसे करते है? आदि.

Table of Content

  1. WhatsApp Last Seen Status क्या हैं?
  2. Last Seen Hide/Unhide कैसे करें – How to Hide/Unhide Last Seen in Hindi?
  3. WhatsApp Online Status क्या हैं?
  4. आपने क्या सीखा?

WhatsApp Last Seen in Hindi

Last Seen का अर्थ होता है “अंतिम दर्शन” मतलब किसी ने WhatsApp का इस्तेमाल अंतिम बार कब किया था. उस समय के बारे में जानकारी देता हैं.

Last Seen देखकर पता चलता है कि फलाना व्यक्ति इतना बजे तक अंतिम बार WhatsApp पर ऑनलाईन था और WhatsApp का उपयोग कर रहा था और इससे बात की जा सकती थी.

अगर आपने Last Seen को Hide कर रखा है तो आप भी किसी का Last Seen Status नही देख पायेंग़े. इसलिए अगर आपको Last Seen दिखाई नही दे रहा है तो आप अपना Last Seen Allow कर लें.

इसके अलावा अगर किसी Contact ने आपको WhatsApp पर Block कर रखा है तो भी आप उस व्यक्ति का Last Seen Status नही देख सकते हैं.

WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें – How to Hide WhatsApp Last Seen in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.

Step: #3

अब Account Settings पर टैप कीजिए.

Step: #4

इसके बाद Account Privacy पर टैप कीजिए.

Step: #5

अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी. यहाँ से आपको Last seen पर टैप करना है.

Step: #6

अब आपके सामने Last seen से संबंधित निम्न विकल्प मिलेंगे.

  • Everyone – अगर आप अपना स्टेटस सभी लोगों को दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • My contacts – अगर आप केवल अपने Contacts को दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Nobody – और यदि आप Last Seen Status को Hide करना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट कीजिए.

WhatsApp Online Status in Hindi

Online Status का अर्थ होता हैं कि व्यक्ति फिलहाल WhatsApp इस्तेमाल कर रहा हैं. मतलब यह व्यक्ति WhatsApp पर वर्तमान में उपलब्ध है और इंटरनेट से कनेक्टेड हैं. अभी इससे चैट की जा सकती हैं. और मैसेज सेंड कर सकते हैं.

जब कोई व्यक्ति ऑनलाईन होता है तो इसका मतलब है कि उसके फोन में वाट्सएप चल रहा हैं. मगर इसका अर्थ यह नही हैं कि वह मैसेज भी भेजने और प्राप्त करने के लिए उपलब्ध है. जब कोई व्यक्ति टाईप कर रहा होता है तो यह स्टेटस Typing… में बदल जाता हैं.

Online Status को Hide नही किया जा सकता हैं. इसलिए वाट्सएप इस्तेमाल करने वाल प्रत्येक व्यक्ति आपके Online Status को देख सकता हैं. और आप भी दूसरों का ऑनलाईन स्टेटस देख सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Last Seen और Online Status के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Last Seen कैसे Hide किया जाता हैं. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें – Quick Guide

  • WhatsApp Open कीजिए.
  • Menu Button पर टैप कीजिए. और फिर Settings पर टैप कीजिए.
  • अब Account Settings पर सेलेक्ट कीजिए.
  • Account Privacy पर टैप कीजिए.
  • और अब Last seen पर टैप करके. Last seen को Nobody सेलेक्ट करके सेव कर दीजिए.

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Use Filmora video editor to express your creativity and amaze with beautiful results.

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy