WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Last Seen & Online Status की पूरी जानकारी हिंदी में

WhatsApp Last Seen & Online Status – जब WhatsApp की किसी चैट को Open किया जाता हैं. तो उस चैट की प्रोफाईल नाम के बिल्कुल नीचे “Last seen (time)” और “Online” लिखा हुआ आता हैं. क्या आप जानते हैं कि Last Seen और Online Status का मतलब क्या होता हैं? ये स्टेटस क्या दर्शाते हैं इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Last Seen और Online के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Last Seen क्या होता हैं? Online का क्या मतलब होता हैं? और WhatsApp Last Seen Hide कैसे करते है? आदि.

WhatsApp Last Seen in Hindi

  • Last Seen का अर्थ होता है “अंतिम दर्शन” मतलब किसी ने WhatsApp का इस्तेमाल अंतिम बार कब किया था. उस समय के बारे में जानकारी देता हैं
  • Last Seen देखकर पता चलता है कि फलाना व्यक्ति इतना बजे तक अंतिम बार WhatsApp पर ऑनलाईन था और WhatsApp का उपयोग कर रहा था और इससे बात की जा सकती थी
  • अगर आपने Last Seen को Hide कर रखा है तो आप भी किसी का Last Seen Status नही देख पायेंग़े. इसलिए अगर आपको Last Seen दिखाई नही दे रहा है तो आप अपना Last Seen Allow कर लें
  • इसके अलावा अगर किसी Contact ने आपको WhatsApp पर Block कर रखा है तो भी आप उस व्यक्ति का Last Seen Status नही देख सकते हैं

WhatsApp में Last Seen Hide/Unhide कैसे करें – How to Hide WhatsApp Last Seen in Hindi

Step: #1

सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.

Step: #3

अब Account Settings पर टैप कीजिए.

Step: #4

इसके बाद Account Privacy पर टैप कीजिए.

Step: #5

अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी. यहाँ से आपको Last seen पर टैप करना है.

Step: #6

अब आपके सामने Last seen से संबंधित निम्न विकल्प मिलेंगे.

  • Everyone – अगर आप अपना स्टेटस सभी लोगों को दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • My contacts – अगर आप केवल अपने Contacts को दिखाना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट करें.
  • Nobody – और यदि आप Last Seen Status को Hide करना चाहते है तो इस विकल्प को सेलेक्ट कीजिए.

WhatsApp Online Status in Hindi

  • Online Status का अर्थ होता हैं कि व्यक्ति फिलहाल WhatsApp इस्तेमाल कर रहा हैं. मतलब यह व्यक्ति WhatsApp पर वर्तमान में उपलब्ध है और इंटरनेट से कनेक्टेड हैं. अभी इससे चैट की जा सकती हैं. और मैसेज सेंड कर सकते हैं.
  • जब कोई व्यक्ति ऑनलाईन होता है तो इसका मतलब है कि उसके फोन में वाट्सएप चल रहा हैं. मगर इसका अर्थ यह नही हैं कि वह मैसेज भी भेजने और प्राप्त करने के लिए उपलब्ध है. जब कोई व्यक्ति टाईप कर रहा होता है तो यह स्टेटस Typing… में बदल जाता हैं.
  • Online Status को Hide नही किया जा सकता हैं. इसलिए वाट्सएप इस्तेमाल करने वाल प्रत्येक व्यक्ति आपके Online Status को देख सकता हैं. और आप भी दूसरों का ऑनलाईन स्टेटस देख सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Last Seen और Online Status के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Last Seen कैसे Hide किया जाता हैं. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

WhatsApp Last Seen Hide कैसे करें – Quick Guide

  • WhatsApp Open कीजिए.
  • Menu Button पर टैप कीजिए. और फिर Settings पर टैप कीजिए.
  • अब Account Settings पर सेलेक्ट कीजिए.
  • Account Privacy पर टैप कीजिए.
  • और अब Last seen पर टैप करके. Last seen को Nobody सेलेक्ट करके सेव कर दीजिए.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel