WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Signal App पर अकाउंट कैसे बनाते हैं इसका उपयोग करने की हिंदी में जानकारी

इंस्टैंट मैसेजिंग की दुनिया का नया खिलाड़ी है सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर. इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी प्राइवेसी. सिग्नल एप के अनुसार आपके मोबाइल नंबर के अलावा अन्य जानकारी यह नहीं रखता है.

इसलिए, प्राइवेसी प्रेमियों की पहली पसंद सिग्नल एप बन गया है. इस मामले में यह टेलिग्राम एप को भी टक्कर दे रहा है.

यदि आप भी प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं तो सिग्नल एप आपका पूरा साथ निभाएगा. बस आपको सिग्नल एप पर अपना अकाउंट बनाना है और प्राइवेट मैसेंजिंग शुरु हो जाएगी.

जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा है.

Signal App पर अकाउंट कैसे बनाएं – How to Create Signal App Account in Hindi?

  • Step #1 – Download Signal App
  • Step #2 – Open Signal App
  • Step #3 – Tap on CONTINUE
  • Step #4 – Provide Permission
  • Step #5 – Enter Phone Number & Verify
  • Step #6 – Setup Your Profile
  • Step #7 – Create Your PIN
  • Step #8 – Start Chatting

चलिए, अब प्रत्येक स्टेप के बारे में विस्तार से समझते है और जानते है सिग्नल एप पर खुद का अकाउंट कैसे बनाते हैं.

Step: #1 – Download Signal App

सबसे पहले आपको एप स्टोर में जाकर सिग्नल एप डाउनलोड कर लेना है. यह एप एंड्रॉइड, आइफोन, विंडोज तथा अन्य प्लैटफॉर्म के लिए मुफ्त उपलब्ध है. इसलिए, मोबाइल फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम से संबंधित एप स्टोर में जाकर इस एप को डाउनलोड कर लें.

यदि आपको मोबाइल फोन में सिग्नल एप डाउनलोड करना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए ट्युटोरियल को पढ़कर यह सीख सकते हैं.

सिग्नल एप डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें?

Step: #2 – Open Signal App

अब एप स्क्रीन पर जाएं और Signal App Icon पर टैप करें. ऐसा करते ही सिग्नल एप ओपन होना शुरु हो जाएगा. कुछ देर इंतजार करें बैक या होम बटन पर टैप ना करें.

Step: #3 – Tap on CONTINUE

अब आपके सामने जो स्क्रिन आएगी उसमें आपको दो-तीन विकल्प मिलेंगे. इनमें से आपको नीले बटन “CONTINUE” पर टैप करके आगे बढ़ना है.

Tap on to Continue Using Signal App

Step: #4 – Provide Permission

सिग्नल एप के द्वारा चैट करने, कॉल करने तथा दोस्तों से जुड़ने के लिए कुछ परिमिशन देनी पड़ती है. जिसमें यह आपके Contact Access Permission और Make & Manage Phone Calls की परिमिशन मांगत है.

इन दोनों परमिशन को देने के लिए आप पहले “Continue” पर टैप करें इसके बाद “Allow” करते जाएं.

Provide Permissions to Signal App

Step: #5 – Enter Phone Number & Verify

जरूरी परमिशन देने के बाद फोन नंबर एंटर करें और “NEXT” पर टैप करें. ऐसा करते ही एक 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड SMS के द्वारा एंटर किए गए नंबर पर आएगा. जिसे आप दी गई जगह पर एंटर करें.

वैसे, यह कोड सिग्नल एप स्वयं पढ़ लेगा आपको एंटर करने की जरूरत नही रहेगी. कोड एंटर होते ही आप आगे चले जाएंगे.

Enter Mobile Number and Verify

Step: #6 – Setup Your Profile

फोन नंबर वेरिफाई होने के बाद आपको Signal App Profile बनानी है. जिसमें आपका नाम और फोटू शामिल है. यह दोनों जानकारी देने के बाद फिर “NEXT” पर टैप करके आगे बढ़े.

Setup Your Signal Profile

Step: #7 – Create Your PIN

सिग्नल एप End-to-End Encryption सुविधा देने के लिए सेक्युरिटी पिन बनवाता है. इस पिन का उपयोग आप सिग्नल एप डेटा को रिस्टोर करने तथा उसे सुरक्षित बनाए रखने के लिए होता है.

इसलिए, आप अपनी मर्जी का चार अंकों का Signal App PIN बनाएं और वेरिफाई करने के बाद “NEXT” पर टैप करके आगे बढ़े.

Create Your Signal PIN

Step: #8 – Start Chatting

बधाई हो! आपका सिग्नल अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है. अब आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, सहकर्मियों के साथ प्राइवेट मैसेंजिंग करने के लिए तैयार हो चुके है.

Start Chatting on Signal App

आपने क्या सीखा?

इस ट्युटोरियल में मैंने आपको सिग्नल एप पर अकाउंट बनाने का तरीका विस्तार से बताया है. आपने जाना कि सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर पर खुद का अकाउंट कैसे बनाते हैं.

मुझे उम्मीद है कि यह ट्युटोरियल आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

आपसे एक निवेदन है कि इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी प्राइवेट मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करना सीख जाएं.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel