WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Chrome Browser Download और Install करने की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको Google Chrome Browser Download & Install करने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि Chrome Browser Download कैसे करते है? और Chrome Browser Download करने के बाद Google Chrome Browser Install करने का तरीका क्या हैअध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial को निम्न भागों में विभाजित किया है. ताकि आपको Tutorial समझने में आसानी रहे.

Chrome Browser डेस्कटॉप कम्प्युटर और स्मार्टफोन दोनों डिवाईस के लिए उपलब्ध है. और हम दोनों डिवाईस में एक जैसा अनुभव प्राप्त कर सकते है. और इन दोनों डिवाईस में Chrome Browser डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका लगभग समान है. आइए जानते है Chrome Browser Download और Install कैसे करते है?


Chrome Browser Download कैसे करे – Quick Guide

  • क्रोम वेबसाईट पर जाइए https://www.google.com/chrome
  • Download Button पर क्लिक कीजिए.
  • अब Chrome Setup पर डबल क्लिक कीजिए.
  • Install होने की परमिशन दीजिए.
  • और हो गया.

Chrome Browser Download and Install करने का Step by Step तरीका

Step: 1

सबसे पहले क्रोम ब्राउजर की वेबसाईट पर जाइए. जिसका वेब पता यह है – https://www.google.com/chrome. आप नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी सीधे इस वेबसाईट पर जा सकते है.

Chrome Website

Step: 2

क्रोम वेबसाईट पर जाने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. यहाँ से आपको सीधे Download Chrome बटन पर क्लिक करना है. सहायता के लिए आप नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते है.

Download Chrome Browser in Hindi

Step: 3

Download Chrome बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Chrome Browser की सेवा-शर्ते खुलेगी. इन सेवा शर्तों को पढने और स्वीकार करने के बाद आप Accept and Install बटन पर क्लिक कीजिए. ऐसा करते ही आपके कम्प्युटर में Chrome Setup Download हो जाएगा.

Accept Chrome Terms and Install

Step: 4

अब आप कम्प्युटर के डाउनलोड फोल्डर (आपके कम्प्युटर में अलग भी हो सकता है) में जाकर Chrome Setup File पर माउस की सहायता से Double Click कीजिए.

Double Click on Chrome Setup and Install in Hindi

Step: 5

सेटप फाईल पर क्लिक करते ही Chrome Setup Launch हो जाएगा और Chrome Install होने लगेगा. इस प्रक्रिया में थोडा समय लगेगा. और जैसे ही Chrome Successfully Install हो जाएगा. आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज आ जाएगा. इसका मतलब आपके कम्प्युटर में क्रोम इंस्टॉल हो चुका है.

Chrome Installation Complete

Mobile Phone में Chrome Browser Download कैसे करें?

Google Chrome स्मार्टफोन डिवाईस के लिए भी उपलब्ध है. इसलिए आप मोबाईल फोन पर भी क्रोम ब्राउजर का आनंद ले सकते है. फिलहाल क्रोम ब्राउजर Android और iOS Platforms के लिए उपलब्लध है.

यदि आपके पास Android Device है तो आपके मोबाईल फोन में पहले से ही Chrome Browser Install होता है. इसलिए आपको इसे दुबारा डाउनलोड करने की कोई जरूरत नही पडती है.

अगर आपके मोबाईल फोन में किसी कारणवश क्रोम ब्राउजर नही है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाईल फोन के लिए Chrome Browser Download कर सकते है.

Step: 1

सबसे पहले अपने मोबाईल फोन की App Menu पर टैप कीजिए और Play Store को लॉच कीजिए.

Step: 2

Play Store खुलते ही आप इसकी सर्च बार में chrome लिखकर सर्च कीजिए. ऐसा करते ही आपके सामने क्रोम ब्राउजर आ जाएगा.

Step: 3

अब आप क्रोम ब्राउजर पर टैप कीजिए. ऐसा करते ही आप क्रोम ब्राउजर पेज पर चले जाऐंगे. यहाँ से आप Install बटन पर टैप कीजिए. आपके मोबाईल फोन में क्रोम ब्राउजर डाउनलोड हो जाएगा.

बधाई हो! अब आपके कम्प्युटर और मोबाईल फोन में क्रोम ब्राउजर इंस्टॉल हो चुका है. और आप इसके द्वारा इंटरनेट पर अपने जानकारी ढूँढ सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Google Chrome Browser Download and Install करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Chrome Browser Download कैसे करते है और Google Chrome Install करने का तरीका क्या है? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel