WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Paytm Balance को Bank Account में Transfer करने की हिंदी में जानकारी

क्या आप Paytm से Bank में पैसा भेजना चाहते है? क्या आपने Paytm Balance को अपने बैंक अकाउंट में Transfer किया है?

यदि आप Paytm Wallet का उपयोग करते है, तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा? कि मैं अपने Paytm Wallet Balance को Bank Account में कैसे भेज सकता हूँ? या फिर आप इस Service का इस्तेमाल कर चुके होंगे? और अपने Paytm Balance को बैंक अकाउंट में कई बार भेज चुके होंगे?

लेकिन, इस सुविधा का फायदा हर कोई आसानी से नही कर सकता है. क्योंकि उन्हें नही पता होता है कि Paytm से बैंक में पैसे कैसे भेजे जाते है? वे किस प्रकार इस मुफ्त सेवा का इस्तेमाल कर सकते है?

इन्हें भी पढें:

  1. Paytm Account में पैसे कैसे डालते है?
  2. Paytm से अपने दोस्तों को पैसे भेजने का तरीका.

यदि आप भी Paytm से बैंक में पैसा भेजना नही जानते है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है. क्योंकि थोडी देर बाद आप भी Paytm से Bank में पैसे Transfer कर रहे होंगे?

जी हाँ! हम सच कह रहे है. आप Paytm से बैंक अकाउंट में पैसा Transfer कर सकते है! और इसके लिए आपको किसी जानकार की भी जरूरत नही पडेगी.

क्योंकि इस Tutorial में हम आपको बताऐंगे कि Paytm से बैंक अकाउंट में पैसे Transfer करने का तरीका क्या है? कैसे आप भी अपने Paytm Balance को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है?

Paytm Balance Ko Bank Account Me Kaise Transfer Kare

Paytm Balance को बैंक अकाउंट में Transfer कैसे करें

  • Step: #1 – Paytm ओपन करें
  • Step: #2 – Passbook पर जाएं
  • Step: #3 – Send Money to Bank पर टैप करें
  • Step: #4 – Bank Details भरें
  • Step: #5 – OTP एंटर करें
  • Step: #6 – कंफर्म करें

आपके लिए एक नीचे एक एनिमेशन भी दिया गया है इस पूरी प्रोसेस को समझने के लिए इसे भी आजमा सकते है.

How to Transfer Paytm Wallet Balance to Bank Account in Hindi?
स्रोत – पेटीएम

चलिए, अब इस प्रोसेस को विस्तार से समझते है और जानते है कैसे पेटीएम वॉलेट बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर करते है?

Step: #1 – Paytm ओपन करें

सबसे पहले आपके मोबाइल फोन इंस्टॉल पेटीएम एप को ओपन कीजिए. इसे ओपन करने के लिए इसके आइकन पर एक बार उंगली या अंगुठे से टैप कीजिए. ऐसा करते है पेटीएम एप खुल जाएगा.

पेटीएम ओपन होने के बाद एक बार जांच ले कि आपने लॉगिन किया हुआ है. यदि लॉगिन नहीं है तो आप पहले लॉगिन करे लें. तभी आगे की प्रोसेस पूरी होगी.

हम मानकर चल रहे है कि आपने लॉगिन कर लिया है.

Step: #2 – Passbook पर जाएं

पेटीएम ओपन करने के बाद आपको ऊपरी स्क्रीन को एक बार बाएं तरफ सरकाना है. फिर आपके सामने पेटीएम पासबुक का विकल्प आ जाएगा. पासबुक पर जाने के लिए Passbook आइकन पर एक बार टैप करें.

Tap on Passbook to View Your Paytm Wallet Balance

Step: #3 – Send Money to Bank पर टैप करें

Passbook पर टैप करते ही आपके सामने आपकी पेटीएम पासबुक खुल जाएगी. जिसमें आपका Total Balance दिख रहा होगा. और इसके नीचे आपको दो विकल्प और मिलेंगे. जिसमें पहला Send money to Bank, और दूसरा Add money to Paytm Wallet होगा. यहाँ से आप पहले वाले यानि Send Money to Bank पर Tap कीजिए.

Tap on Send Money to Bank to Transfer Money into Your Bank

Step: #4 – Bank Details भरें

अब आपको Bank Details भरनी है. जिसमें आपको Account Number, Account Holder’s Name, IFSC Code, Amount और Optional description (पैसे भेजने का कारण) आदि जानकारी को भरना है.

अगर आपको Bank IFSC Code मालुम नही है तो आप Find IFSC पर जाकर IFSC Code पता कर सकते है. जब आप ये सारी जानकारी सही-सही भर ले. उसके बाद Proceed पर Tap कीजिए.

ध्यान दें: – यदि आपने बैंक अकाउंट एड करके रखा होगा तो आपको बैंक डिटेल्स दुबारा भरने की जरूरत नहीं पड़ती है. बस आपको बैंक अकाउंट चुनना पड़ता है.

Enter Your Bank Details to Send Money

Step: #5 – OTP एंटर करें

अब पेटीएम वेरिफाइ करने के लिए एक OTP – One Time Password आपके Registered Mobile Number पर SMS द्वारा भेजेगा. इसे आपको उपयुक्त जगह पर लिखकर वेरिफाइ करना है.

Enter OTP to Verify Your Paytm Account

Step: #6 – कंफर्म करें

इसके बाद आपके सामने Money Successfully Sent का संदेश आ जाएगा. इसका मतलब आपका Paytm Balance आपके बैंक अकाउंट में Transfer हो चुका है. इसे जांचने के लिए जिस बैंक अकाउंट में आपने पैसा भेजा है. उस बैंक अकाउंट का बैलेंस चैक करें.

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर लिया है. अब, आप इस तरह किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकेंगे.

Paytm से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने से जुड़े कुछ सामान्य सवाल-जवाब

सवाल #1 – पेटीएम वॉलेट बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का शुल्क/चार्ज कितना है?

जवाब – पेटीएम द्वारा जारी ताजा चार्जेस के अनुसार पेटीएम वॉलेट से बैंक ट्रांसफर राशि का 5% शुल्क लिया जाता है.

मान लिजिए, आप ₹100 बैंक में भेजना चाहते है तब आपको ₹100 का 5 प्रतिशत यानि ₹5 शुल्क के रूप में देना होगा. यदि आप यह शुल्क अलग से देंगे तब आपके खाते में पूरे ₹100 आएंगे. नहीं तो बैंक अकाउंट में शुल्क कटके ₹95 ट्रांसफर होंगे.

सवाल #2 – पेटीएम द्वारा यह शुल्क क्यों लिया जाता है?

जवाब – पेटीएम के अनुसार, जब आप पेटीएम वॉलेट में मनी एड करते है तो वह आपके बैंक को इसके बदले में कुछ फीस चुकाता है. जिसे पेटीएम आपसे नहीं लेता. जब आप इस मनी को बैंक में ट्रांसफर करते तब पेटीएम अपनी लागत निकालने के लिए आपसे यह शुल्क लेता है.

यदि आप इस शुल्क से बचना चाहते है तो पेटीएम वॉलेट बैलेंस को बैंक में ट्रांसफर करने के बजाए उसका इस्तेमाल पेटीएम मॉल से सामान खरिदने तथा रिचार्ज एवं अन्य चीजे करने में कर सकते हैं.

सवाल #3 – पेटीएम वॉलेट से एक बार में न्यूनतम और अधिकतम बैलेंस ट्रांसफर करने की क्या सीमा है?

जवाब – यह आपके पेटीएम खाता की केवाइसी प्रकार पर निर्भर करता है. पेटीएम पेमेंट बैंक की केवाइसी पाबंदियों के अनुसार, यदि आपका वॉलेट फुल केवाइसी वेरीफाइड है तब आप न्युनतम ₹100 तथा अधिकतम ₹25,000 ट्रांसफर कर सकते है.

यदि आपका खाता की फुल केवाइसी नही हुई है तब आप पेटीएम वॉलेट से बैंक में ट्रांसफर नहीं कर सकते है.

सवाल #4 – मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा वॉलेट केवाइसी वेरिफाइड है या नहीं?

जवाब – पेटीएम केवाइसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप पेटीएम केवाइसी वेरिफिकेशन के बारे में पढ़े. केवाइसी के बारें में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Balance को बैंक अकाउंट में कैसे Transfer किया जाता है?

हमें उम्मीद है कि ये Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और इसे पढने के बाद आप आसानी से अपने Paytm Balance को अपने या अपने किसी मित्र के बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते है. यदि आपको पैसे भेजने में किसी भी प्रकार की दिक्क्त आती है. तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.

#BeDigital

79 thoughts on “Paytm Balance को Bank Account में Transfer करने की हिंदी में जानकारी”

    • जूही जी, ऐसा नही हो सकता. हर किसी के पेटीएम अकाउंट में पासबुक का विकल्प होता है.

      Reply
  1. Sir 26 March ko mere friend n 5000 5000 karke do bar mere account m paise transfer kiye successfully ka msg bhi aya but account m paise nahi aye screen shot bhi h mere pas btaye m kya karu bahut paresaan hu

    Reply
    • हिमांशु जी, आपने किस बैंक अकाउंट से कौनसे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये थे. और ट्रांसफर करने का तरीका क्या था? यदि ट्रांसफर किए जाने वाले खाते से पैसे नही कटे है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यदि पैसे कट गए है लेकिन, पहुँचे नहीं तब आप संबंधित बैंक से शिकायत कीजिए और जिस एप का इस्तेमाल किया है वहाँ भी एक शिकायत डाल दीजिए.

      Reply
    • अमित जी, पेटीएम से कार्य करने के लिए आपके पास पेटीमे वॉलेट में मनी होना जरूरी है.

      Reply
  2. sir maine paytm UPI se paise SBI mai transfara kara par wo abhi Pending mai hai kitna time lega wo transfer mai

    Reply
    • धर्मेंद्र जी, आमतौर पर ऐसे ट्रांसफर तुरंत हो जाते है. किसी कारणवश अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो आपको 3 से 5 कार्य दिवस का समय दिया जाता है.

      Reply
    • प्रदीप जी, पेटीएम वॉलेट से किसी भी बैंक अकाउंट, पेटीएम वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है.

      Reply
    • प्रेम जी, पेटीएम पूरी तरह एक इंडियन एप है और इसे बनाने वाले विजय शेखर शर्मा भी इंडियन है.

      Reply
  3. Mene yhi kiya bt mere paise ab Wallet me b nhi h or Bank account me b nhi gye h to or try kiya tb pta lga ki wo paise 10din me aayenge bank me plz ap btaiye ki jitni jldi hoske paise refund kaise kre

    Reply
    • तमन जी, यदि किसी कारणवण पैसे ट्रासफंर नहीं हो पाते और बैलेंस कट जाता है तो इस स्थित में सिर्फ पेटीएम और संबंधित बैंक ही कुछ कर सकते है. और हमे उनके निर्देशों का पालन पूरी तरह धैर्य के साथ करना चाहिए. बाकि जल्दी पाने का कोई शॉर्टकट हमारे पास नहीं है तमन जी, सॉरी.

      Reply
    • अनिकेत जी, समझ नही आ रहा है तो अपनी समस्या लिखते तो शायद आपको कुछ समाधान मिलता.

      Reply
    • राजा बाबु जी, जब आपने पेटीएम एप में जाकर प्रोफाईल चेक कर लिजिए. आपका नंबर दिखाए दे जाएगा.

      Reply
    • शिवम जी, चार्ज तो लगेगा ही. यह पेटीएम का पैसे कमाने का तरीका है.

      Reply
    • दिनेश जी, आप पेटीएम बैंक को सिर्फ पेटीएम वॉलेट एप के द्वारा ही एक्सेस कर सकते हैं. बाकि सारे काम पेटीएम वॉलेट में ही होते हैं.

      Reply
    • रोहित जी, अगर आपने ट्रांजेक्शन सही किया होगा तो तुंरत हो जाता है. क्योंकि पेंडिग नही दिखाता है या तो ट्रांजेक्शन पूरा होता है या फिर फेल हो जाता है. इसलिए एक बार दुबारा चैक कीजिए कि क्या मामला है.

      Reply
    • मनीष जी, आप पेटीएम खाते से अपने बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए भीम युपीआई का सहारा ले सकते है. इसके अलावा उपलब्ध विकल्पों के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर सकते है. सहायता के लिए आप इस गाईड को पढ सकते है.
      http://www.tutorialpandit.com/transfer-paytm-balance/

      Reply
    • विवेक जी, जब बैंक खाते से पैसा पेटीएम में एड किया जाएगा. तो जितना पैसा आपने एड किया है उतना पैसा आपको पेटीएम पासबुक में दिखाई देगा. और पैसा बैंक खाते से कट जाएगा. आपके बैंक खाते में अब कम पैसा दिखाई देगा.

      Reply
    • शिवम जी, इस एप से तो पैसा सीधा आपके बैंक खाते में ही जाता है. आप अपने बैंक खाते से पेटीएम बैंक खाते में पैसा भेज सकते है. पैसा भेजने के लिए आप वही तरीका इस्तेमाल करें जो आप आम खातों के लिए करते है. जैसे नेट बैंकिग, UPI Transfer, या अन्य इलेक्टॉनिक माध्यम के द्वारा ट्रांसफर कर सकते है.

      Reply
    • विनोद जी, अगर आपका ट्रांजेक्शन सफल हो जाता है तो तुरंत आ जाते है.

      Reply
    • अनिल जी, आप अपने नजदिक पेटिएम एजेंट के पास जाकर Full KYC करा लो. आपको कोई समस्या नही दिखायेगा.

      Reply
  4. sir mai apna paytm password bhul gaya hu aur mere wallet me 3000 rs the kya wo lost ho jayega please iske baare me kuch bataiye..

    Reply
    • श्रीवास्तव जी, वॉलेट की जगह पेंमेट बैंक का इस्तेमाल करना शुरु कर दीजिए. एक भी पैसा नही कटेगा.

      Reply
    • अंकित जी, जितनी देर में आप किसी Particular Transaction को पूरा करेंगे. उतना ही समय लगता हैं.

      Reply
    • सीमा जी, अगर आप पेटीएम वॉलेट से पैसा ट्रांसफर करेंगी तो आपको लगभग 3% शुल्क देना पडेगा. और यह एक व्यापारिक फैसला है जो समय-समय पर बदलता रहता हैं. इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले उसकी वर्तामान नियमावली को पढ लेना चाहिए.

      Reply
  5. Sir, mera paisa paytm ke saving account me hai usse main paytm wallet me transfer karna chahta hu KYC kiya hua hai… Please help me

    Reply
    • सुनिल जी, आपने KYC करा ली क्या? अगर करा ली हैं तो कोई बात नही अगर नही करवाई हैं तो करा लिजिए. तभी आप इसका पुरा फायदा ले सकते है.

      Reply
  6. Me paytam me pese transfer nahi kar pa rha hu meri kyc nhi hai …to kyc jaruri hai kya.or paytam par hm kitni baar pese transfer kar shakte hai…agar 3 se 6 baar transfer fail ho jata hai to paytam par kitne ghante ke baad transfer karna hoga

    Reply
    • अभिषेक जी, पेटीएम ही नही प्रत्येक वॉलेट को एक साल के भीतर KYC Verify कराना जरूरी हैं. इसलिए आपको पेटीएम को KYC Verify कराना ही होगा. और इसमे ट्रांजेक्शन की तय सीमा नही हैं.

      Reply
  7. Sir fst time agr me pytm se bnsk account me pese bhejta hu to otp B aata h or charjes B nhi lagte but 2 nd time jb me mony wollete to bank account me bhej ta hu to otp B nhi aata or chrjes b lagte h

    Reply
    • इमरान जी, अगर आप पेटीएम वॉलेट से बैंक खाते में पैसा भेजते हैं तो आपको अभी 3 प्रतिशत शुल्क देना पडेगा. और यह दर समय के अनुसार बदलती रहती हैं.

      Reply
    • श्योपाल जी, इस बारे में आप पेटीएम की वर्तमान नियमावली को पढिए. वहीं से आपको पूरी जानकारी मिल सकती हैं. क्योंकि ये व्यापारिक फैसले होते हैं जिनमे समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं.

      Reply
  8. सर मेरे खाते से1020 ट्रांसफर हो गया और बैंक में गया पता लगाने के लिए तो ब्रांच मैनेजर ने बोला Paytm se transfer Hua Hai Magar main Paytm Se Koi transfer nahi kiya hai na mere Paytm Pe Koi iska details aaya hai तो आप ही बताएं मेरा बैलेंस कैसे पेटीएम से ट्रांसफर हुआ है मुझे तो डर लगने लगा है Paytm खोलकर Paytm सुरक्षित नहीं है

    Reply
    • गौतम जी, बिना पैसा ट्रांसफर किए पैसा आपके खाते में नही जा सकता हैं.

      Reply
      • सलमान जी, पता चल सकता है. आप अपने प्रत्येक ट्रांजेक्शन को देख सकते है. इसके लिए आप Paytm के Passbook फीचर का इस्तेमाल कीजिए.

  9. Mai ne 25/04/2018 ko 1160 rupaye apne paytm account se apne bank account me send kiye the jo ki abhi tk mere bank account me nhi add huye.

    Reply
    • रवि जी, आपको क्या Message आया था पैसे भेजने के बाद? और इसके अलावा आपको अब तक जो भी मैसेज इस ट्रांजेक्शन से संबंंधित आए है. उनकी पूरी जानकारी हमे ईमेल पर भेजिए.

      Reply
  10. क्या आप लोगो ने पेटीएम खाता बनाऐ है तो पलिज मेरी मदद करे मेरा भरत कीर है मोबईल नम्बर 9079141130 पासवर्ड बताईऐ

    Reply
    • भारत जी, ये Tutorial आप जैसे लोगों की मदद के लिए ही तो बनाया हैं. आप इसमें दिए गए एक-एक स्टेप को पढिए और पूरा कीजिए. आपका पेटीएम खाता खुल जाएगा. अगर फिर भी आपको कोई परेशानी आती हैं तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बताईये.

      Reply
    • कौशल जी आपका इंटरनेट तेज स्पीड का होना चाहिए, और आप थोडा जल्दी से जानकारी भरने की कोशिश कीजिए.

      Reply
    • विवेक जी, अगर आप Paytm Wallet से पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको शुल्क देना पडेगा. और यदि आप Paytm Payment Bank से पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको एक भी रुपया नही देना होगा. पसंद आपकी है.

      Reply
      • विरेंद्र जी, अगर आप पैसा पेटीएम बैंक से किसी दूसरे बैंक में भेजेंगे तो आपको एक भी रुपया नही देना पडेगा. और यदि आप पेटीएम वॉलेट से पैसा किसी बैंक में भेजेंगे तो आपको कुछ शुल्क देना पडेगा. क्योंकि पेटीएम बैंक और पेटीएम वॉलेट दो अलग-अलग उत्पाद है.

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel